आज़ादी विशेषांक / Freedom Special

अंक 13 / Issue 13

कचनार का पीत पातः विनोद पदरज

कचनार का पीत पात

एक बूढ़ा और एक बुढ़िया
बैठे हैं चबूतरे पर
जैसे वॉन गॉग की पेंटिंग के एक जोड़ी जूते
जिन्हें बदहवास ज़िन्दगी ने पहना बरसों बरस

कौन स्त्री है
जो कद्दावर पेड़ की शाखों से
लता की तरह लिपट जाती थी

कौन पुरूष है
जो पूनम का चाँद देखकर
समुद्र की तरह लहराता था

वासना के प्रश्न ये निरर्थक हैं

सूर्य ढल रहा है
जिसकी ढलती हुई धूप में
एक ही बीड़ी पीते हुए वे दोनों
एक जैसी पोपली हँसी हँसते हैं
जिससे कच्चे दूध की गंध आती है

शिशिर की शर्वरी

अघाए लोगों को नहीं पता
कि खाने पीने पहनने ओढ़ने की मजेदार ऋतु में
जीर्ण शीर्ण कंबल में लिपटी एक बुढ़िया
सूर्य की प्रतीक्षा करती है रात भर

सुबह होते न होते
आ बैठती है वहाँ
जहाँ सबसे पहले आती है धूप
फिर तमाम दिन
जिधर जिधर धूप
उधर उधर बुढ़िया
अथवा
जिधर जिधर बुढ़िया
उधर उधर धूप नज़र आती है
मानों सूर्य ही
उसकी प्रतीक्षा करता है रात भर
और उदित होता है
उसको चौंतरे पर देख कर

पर एक दिन ऐसा हुआ
घनी धुंध थी चारों ओर
सूर्य छपटपटाता रहा

और उगा जब दूसरे दिन
व्याकुल बेचैन
ढूँढता था बुढ़िया को ऐन उसी जगह
जहाँ कुछ लोगों के बीच
एक युवक का मुंडा हुआ सिर चमकता था

पशु मेले में

वह राता और नीला
जिन्हें खींच रहा है नया मालिक
पाँव रोप रहे हैं
जेवड़ा छुड़ा रहे हैं
मार खा रहे हैं मगर
नट रहे हैं आन गाँव जाने से

वहाँ भी वही कड़ियल धरती होगी
वही हल का फाल
कंधों पर जुआ होगा ही
आर लगी पराणी भी
भूखों तो नहीं ही मरने देगा वह
हरा न सही
तूड़ा तो मिलेगा
पर उनकी आँखें नम हैं
और उस किसान की भी
जिसने इन्हें बेचा

वह उनकी पीठ पर हाथ फेरता है
पुचकारता है
टिचकारी देकर हाँकता है
छोड़ आता है कुछ दूर तक, कहता हुआ-
‘‘मारे मत रे इन्हें कसाई
प्यार से ले जा’’

जिस दिन चला था वह घर से
उस दिन चूल्हा नहीं जला था
दहाड़ें मार कर रोई थी बेटी
जिसका आर्त्तस्वर
गाँव के काँकड़ तक सुनाई पड़ता था
लौटने पर उसका सामना
कैसे करेगा वह

छोड़िए भी
इसे वे क्या समझेंगे
जिनके लिए
आदमी का अर्थ जानवर
और जानवर का अर्थ
फ़कत दूध और चर्बी और जूता है

6 comments
Leave a comment »

  1. शानदार कविताये,आप विनोदजी को सक्रिय कर रहे हैं यह प्रशंसनीय है.

  2. wah!aisee hi kavitayen padhne ka mun rahta hi.

  3. kitani bhawuk aur arthpoorn kavita hai pashu mele men

  4. विनोद पदरज जी को पहली बार प्रितिलिपि में ही पढ़ रहा हूँ . इतनी अच्छी कविताओं और इतने समर्थ कवि से परिचय करने का आभार .

  5. AAJ BAHUT DINON BAAD KAVITAYEIN PADHNE KO MILI . KAVITA KEE YAHA BADI AUR VASTAVIK BHAVBHUMI HAI

  6. vinod padrajji ko kai varshon se pdhata raha hoon magar idhar bahut antaral ke bad padha aur haan der se bhi, PRATILIPI se jyada parichit nahin tha. Bahut hi sashakt kavi hain padrajji.

Leave Comment